SSC GD EXAM 2026 पहले प्रयास में कैसे निकालें I

SSC GD

TheKautilyaFinance
10 Min Read
SSC GD EXAMSSC GD EXAM

SSC GD में जवान बनने के लिए जान लगाना पड़ेगा

एसएससी जीडी 2026 के लिए वैकेंसी आ गई है जिसके लिए कल रिक्तियां 25,487 है यह एक सुनहरा मौका है उन सभी लड़कों के लिए जो देश सेवा के साथ एक रोमांचित लाइफ चाहते हैं सेवा का जवान होना एक गव की बात है जब आप वर्दी में देखोगे तो आपका और आपके परिवार का सीना चौड़ा हो जाएगा WEAPON आपका साथी हो जाएगा और कश्मीर से लेकर चीन बॉर्डर शहर से लेकर पहाड़ तक पूरा भारत आपका घर होगा I

यह एक शानदार करियर है क्योंकि इसमें पैसे के साथ समाज में इज्जत भी मिलती है तो आपकी भी आंखें फौजी बनने का सपना देख रही है तो कमर कस लीजिए और दिन-रात एक कर दीजिए | आपकी आंखों के सामने केवल वर्दी ही दिखाई देनी चाहिए तो चलिए समझते हैं कि आप पहले प्रयास या आपका नेक्स्ट प्रयास है तो कैसे SSC GD 2026 को क्रैक करेंI

Eligibility Criteria

🔹 Educational Qualification

  • उम्मीदवार 10वीं पास (Matric) होना चाहिए
  • किसी recognized board से

🔹 Age Limit

  • Minimum: 18 Years
  • Maximum: 23 Years

👉 Age relaxation:

  • OBC: 3 Years
  • SC/ST: 5 Years
  • Ex-Servicemen: Rules के अनुसार

भर्ती की प्रक्रिया चार चरणों में होगी

Step 1: Computer Based Test (CBT)

Step 2:Physical Efficiency Test (PET)/Physical Standard Test (PST)

Step 3: Medical Examination

Step 4: Document Verification (DV)

Step 1: Computer Based Test (CBT) – सबसे पहले समझते हैं सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी कि आपका एग्जाम इसमें सबसे पहले 160 नंबर का ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होगा जिसमें मुख्य रूप से मैथ, रीजनिंग, जीके, हिंदी/इंग्लिश होता हैI

Exam Pattern:

  • Total Questions: 80
  • Total Marks: 160
  • Time: 60 Minutes

Subjects:

  1. General Intelligence & Reasoning – 20 Q
  2. General Knowledge & Awareness – 20 Q
  3. Mathematics – 20 Q
  4. Hindi / English – 20 Q

Marking Scheme:

  • सही उत्तर: +2
  • गलत उत्तर: –0.25

👉 Qualifying nature नहीं, Merit इसी से बनती है।पू नंबर अगर कम है तो आप MERIT तक नहीं पहुंच सकते हैंI पूरे भर्ती में यह में पार्ट Important तो आपको सबसे ज्यादा टाइम इस Part को देना है यानी की 70-80% टाइम आपको इस पार्ट में देना पड़ेगा i कितना टाइम देना है, कितना पढ़ाई करना है किस टॉपिक पर कितना टाइम देना है यह मैं आगे चलकर आप लोगों से बात करूंगा

Physical Efficiency Test (PET)– दूसरे नंबर पर आता है PET इसमें 5 किलोमीटर का आपका रेस होगा जिसे केवल क्वालीफाई करना पड़ता है इसका टाइम मिनिमम 24 मिनट होगा इसमें केवल आपको क्वालीफाई करना होता है इसका नंबर नहीं मिलता है और इसका कोई आप मेरिट लिस्ट पर फर्क नहीं पड़ेगा

CBT clear करने के बाद PET होता है।

PET Details (Male):

  • 5 km दौड़ – 24 minutes में

PET Details (Female):

  • 1.6 km दौड़ – 8.5 minutes में

👉 PET सिर्फ qualifying होता है, marks नहीं जुड़ते। समझने वाली बात यह है कि आपको अपनी एनर्जी इसकी तैयारी में नहीं गंवानी है आपको मात्र 30 मिनट इसके प्रैक्टिस के लिए देना है आप मॉर्निंग या इवनिंग का कोई भी एक टाइम आप ले सकते हैं और 5 से 10 मिनट हल्के दौड़ के साथ शुरुआत कर सकते हैं दो या तीन महीने इसकी तैयारी के लिए काफी है गांव के लोग चाहे नए लड़के क्या करते हैं कि वह ज्यादा RUNNING की तैयारी करते हैं जिसमें उनमें थकान आती है और वह CBT टेस्ट की तैयारी नहीं कर पाते हैं तो आपके लिए अभी भी मैं बता रहा हूं सबसे जो में पार्ट है रिटन टेस्ट रिटन टेस्ट पर आपको 70-80% टाइम जाना चाहिएI

Physical Standard Test (PST)-फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट इसमें आपका हाइट आ जाएगा वेट होगा चेस्ट होगा यह सारा मेजर किया जाता है

इसमें height, chest, weight check होता है।

Height (General Category):

  • Male: 170 cm
  • Female: 157 cm

Chest (Male):

  • Unexpanded: 80 cm
  • Expanded: 85 cm

👉 Reserved categories को relaxation मिलती है। अगर यह भी अपने क्वालीफाई कर लिया तो आते हैं हम अब तीसरे नंबर पर जो की मेडिकल होता है

Medical Examination-मेडिकल में आप तभी जाएंगे जब आप सीबीटी क्वालीफाई किया रहेंगे और उसके बाद आपका PET भी क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप मेडिकल में जाते हैं I मेडिकल में जाने के लिए कुछ तैयारी करके जा सकते हैं जैसे आप आई टेस्ट और कलर ब्लाइंडनेस यानी कि आप कलर एक आपके साथ फोटो शेयर किया जाता है 10-20 फोटो के ग्रुप होता है अगर आपने कलर ब्लाइंडनेस नहीं है तो आप कर सकते हैं नहीं तो नहीं कर पाएंगे I

Medical में क्या देखा जाता है?

  • Eyesight
  • Hearing
  • Flat foot / Knock knee
  • Tattoos
  • Major diseases

👉 Permanent tattoo सिर्फ allowed areas में होना चाहिए।अगर आप में कोई चीज में डाउट है कि मुझे इस चीज में मेरा मेडिकल ठीक नहीं है तो आप मेडिकल में जाने से पहले सिविल डॉक्टर से चेक कर सकते हैं और मेरी तरह से सलाह है कि मेडिकल में जाने से पहले अपना पार्ट्स कान यह सब क्लीन करके जाए उसके बाद आते हैं फाइनल अगर आप मेडिकल में भी फिट पाए जाते हैं फिर आपका डॉक्यूमेंट स्टेशन का टाइम आता है यानी कि आपका डॉक्यूमेंट चेक किया जाता है

Document Verification (DV)-वेरिफिकेशन किया जाएगा यह नॉर्मल है MAIN तीन होते हैं

Medical clear करने के बाद documents verify होते हैं।

Required Documents:

10th Marksheet

Birth Certificate

Caste Certificate

Domicile Certificate

Aadhaar / ID Proof

किस पर कितना टाइम देना है चले इसके बारे में बात करते हैं तो सीबीटी यानी कि रिटन टेस्ट की तैयारी कैसे करें आपको इसके खास रणनीति बनानी होगी जो आपको सबसे अलग करेगी I पिछले 5 साल का पेपर निकालेंगेऔर सेल्फ यानी खुद से बैठकर की किस सब्जेक्ट से कितना नंबर आया है किस सब्जेक्ट से कितने नंबर का क्वेश्चन आया है इसी तरह किस तरह का क्वेश्चन आता है वीडियो नहीं देखना आपको यूट्यूब पर जाकर सर्च नहीं करना है यह Self करना हैi

दूसरी बात आपको सच में सपने में भी वर्दी दिखता है तो सभी कुछ छोड़ दो आप एग्जाम की तैयारी में लग जाना है कम से कम 10 से 12 घंटे का शेड्यूल होना चाहिए आपका शुरुआत आप 4 घंटे 5 घंटे से कर सकते हैं फिर इसको 10-12 घंटे पर ले जाइए I खाना-पीना आपका सब कुछ पढ़ाई में समय ज्यादा जाना चाहिए अगर आप पूरी एग्जाम की रणनीति सीखना चाहते हैं किस सब्जेक्ट पर कितना सब्जेक्ट के टॉपिक पर कितना समय देना है तो आप हमारा BOOK BUY सकते हैं जिसमें हमने पिछले 5 साल के क्वेश्चन के टॉपिक वाइज रणनीति बनाई हैं जो आप 100 घंटे बचा सकता है और हजारों को हजारों ट्यूशन का फीस बचाएगा आपको और यह बहुत ही सस्ता है जैसे आपकी 1GB उत्तर से भी कम कीमत में मिल जाएगा I

आपको ALL रणनीति बना कर देगा एक-एक क्वेश्चन कहां से पूछता है कैसे पूछता है किस टॉपिक से पूछता है तो आपके पास एक विजन होगा कि मुझे यही पढ़ना है इसी से क्वेश्चन आता है I आप भटके हुए हैं क्या पढ़ना है पढ़ रहे हैं क्या एग्जाम में आएगा क्या तो इस तरह से नहीं चलना है आपको वही पढ़ना है तो एग्जाम में आने वाला है और युटुब फेसबुक इंस्टा इन सब चीजों से दूर हो जाइए यह आपका लक्ष्य दिलाने के लिए नहीं है किताबें पढ़िए किताबें ही बेस्ट है किताबें ही आपको सफलता दिलाएंगे

तो आप चाहे तो यह बुक ले सकते हैं या सेल्फ लेबर करके सारा रनीति तैयार कीजिए कि किस टॉपिक से पिछले 5 साल का उठाइए क्वेश्चन और किस टॉपिक से कितने नंबर के क्वेश्चन चाहिए आपको दो-चार दिन 10 दिन लग सकता है मगर जब आप निकाल लेंगे तो आपके सामने एक विजन होगा मुझे पर कितना ध्यान देना है कितना पढ़ाई करना है आशा करता हूं कि आपके सारे सवालों के जवाब मिल गया हो गया धन्यवाद

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment